Search This Blog
Saturday, 6 December 2014
Thursday, 5 June 2014
Photos of CCE Module Revision Workshop organised by SCERT, Lucknow: 27-31 May 2014
SCERT उत्तर प्रदेश द्वारा शैक्षिक वर्ष २०१३-१४ के विद्यालयी अनुभवों के आधार पर सतत एवं व्यापक मूल्याङ्कन हस्तपुस्तिका एवं विभिन्न प्रारूपों की पुनः समीक्षा की गयी. कार्यशाला के दौरान सभी सन्दर्भ व्यक्तियों के लिए यह चुनौती थी कि किस प्रकार सतत एवं व्यापक मूल्याङ्कन की मूल भावना को बनाये रखते हुए प्रारूपों को सरल बनाया जा सके जिससे शिक्षकों को इसे भरने में परेशानी न आये. इस कार्यशाला में विद्यालयों के शिक्षकों ने ही मुख्य सन्दर्भ व्यक्तियों के रूप में सतत एवं व्यापक मूल्याङ्कन हस्तपुस्तिका एवं विभिन्न प्रारूपों की समीक्षा की.
इस प्रयास में कितनी सफलता मिली, यह तो हमारे शिक्षक ही बता पायेंगे.
आपके अवलोकनार्थ इस कार्यशाला की कुछ छवियाँ...
Thursday, 13 March 2014
Friday, 7 February 2014
''लड़ार्इ बाकी है''
ऐ नौजवानों उठो,
लड़ार्इ बाकी है
अभी,
इस देश के
रणक्षेत्र में,
लड़ार्इ बाकी है अभी।
तैयार करो इस देश
को,
क्योंकि बुरार्इ
बाकी है अभी,
नेताओं का
वर्चस्व है,
नेतृत्व बाकी है
अभी।
हर तरफ है,
स्वार्थ पड़ा,
मानवता बाकी है अभी,
पढ़ लिये,
पढ़ा लिये,
पर शिक्षा बाकी
है अभी।
ऐ रणवीरो चलो
कर्मक्षेत्र में,
देखो इस देश में,
कहीं-कहीं
जागरूकता बाकी है अभी।
स्वतंत्रता तो
मिल गर्इ, इस देश को,
आजादी बाकी है
अभी,
तिरंगा तो लहरा
लिए,
पर रंगों का मेल
बाकी है अभी।
-
प्रीति उपाध्याय
शिक्षा मित्र, प्राथमिक विधालय वार
विकास क्षेत्र-पिण्डरा, वाराणसी
E-mail : preeti14783@gmail.com
Thursday, 2 January 2014
नव वर्ष मंगलमय हो !!!
आप सभी को नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
वर्ष २०१४
आपके जीवन को
सार्थक विचारों, शक्ति, उल्लास व उमंगों
से भर दे,
यही हमारी कामना है...
Subscribe to:
Posts (Atom)